गुरुकुल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाया दम, विजेता हुए पुरस्कृत
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। नगर की प्रतिष्ठित संस्था गुरुकुल विद्यापीठ में गुरुवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया, वहीं प्रबंधन द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होने मशाल लेकर मार्च भी किया। बालकों की 100 मीटर फर्राटा दौड में सुहैल, मोनिश, इवान तथा बालिकाओं की दौड में तनिष्का, दीपांशी और प्रियांशी, वहीं 200 मीटर बालक दौड में रितिक, मनीष, अनमोल व बालिकाओं में प्रियांशी, डिम्पल और दिपांशी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। वंश, सार्थक, शिवम, अंशुल, वाणी भी अपने मुकाबलों मे प्रथम रहे।
बेडमिंटन में आरजू व अवनी विजेता रहे। कबड्डी में अक्षय, आदित्य, उमेश, दक्ष, रितिक, रितेश, नक्ष, कनिष्क, रोहन की टीम विजेता रही। खेल शिक्षक विपिन तेवतिया के नेतृत्व में हुए खेलों में प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उप प्रधानाचार्या राखी झा समेत स्टाफ का सहयोग रहा।