चौक बाजार में हिंदू संगठनों व व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के बाद शोभायात्रा निकालने की दी अनुमति

चौक बाजार में हिंदू संगठनों व व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के बाद शोभायात्रा निकालने की दी अनुमति

शोभायात्रा की अनुमति रद्द करने से भडके हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी


पुलिस प्रशासन के खिलाफ की गयी जमकर नारेबाजी, बैकफुट पर आया प्रशासन 

चौक बाजार में हिंदू संगठनों व व्यापारियों के धरना प्रदर्शन के बाद शोभायात्रा निकालने की दी अनुमति


थानाभवन। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित मंदिर माता वाला बाग से हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली जाने वाली शोभायात्रा की अनुमति को प्रशासन द्वारा निरस्त करने से हिन्दू संगठनों व व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। कस्बे के चौक बाजार में सैंकडों की संख्या में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी धरना देकर बैठ गए तथा हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं बडी संख्या में व्यापारी भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर धरने पर पहुंच गए। व्यापारियों की बाजार बंद करने की चेतावनी के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया और शोभायात्रा निकालने की अनुमति जारी कर दी जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। 
जानकारी के अनुसार कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे स्थित मंदिर माता वाला बाग से भगवान हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार को शोभायात्रा निकाली जानी थी। जिसके लिए बाकायदा एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र भी दिया गया था। एसडीएम ने शोभायात्रा की अनुमति प्रदान भी कर दी थी, लेकिन देर रात पुलिस प्रशासन द्वारा शोभायात्रा आयोजक सन्नी जिंदल के आवास पर शोभायात्रा की अनुमति रद्द करने तथा मुचलका पाबंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया गया। जिससे हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया। अनुमति रद्द करने से नाराज सैंकडों की संख्या में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी चौक बाजार में एकत्र हो गए और धरना प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। सन्नी जिंदल का आरोप है कि पुलिस ने रातभर उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया तथा यात्रा के लिए आए कलाकारों, बैंड बाजों एवं डीजे वालों को भी जमकर धमकाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गयी तो वे परिवार के साथ हिन्दू धर्म को त्याग देंगे। दूसरी ओर यह खबर कस्बे में फैलते ही समाजसेवी भी मौके पर पहुंच गए वहीं बाजार के व्यापारियों ने भी धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद करने का ऐलान कर दिया और ताले लगाने शुरू कर दिए। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस द्वारा जान बूझकर शोभायात्रा निकालने पर भ्रमित करने वाली सूचना प्रशासन को दी गयी जिससे पुलिस और आम जनता के बीच दूरियां बढी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलेगी, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं व्यापारियों और हिंदू संगठन एवं जनप्रतिनिधियो के दबाव के चलते बैकफुट पर आए प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति जारी कर दी।