आपस में समन्वय बनाकर करें योजनाओं का प्रचार-प्रसारः जसजीत कौर

आपस में समन्वय बनाकर करें योजनाओं का प्रचार-प्रसारः जसजीत कौर

लोन संबंधित प्रक्रिया का जल्द से जल्द निस्तारण करें अधिकारीः डीएम
पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मुद्रा लोन कैंप का डीएम ने किया उद्घाटन
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में मुद्रा लोन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में सामंजस्य बनाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।


जनकारी के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर पालिका सभागार में मुद्रा लोन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन डीएम जसजीत कौर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मुद्रा लोन योजना अच्छी योजना है, जिसका पूरे देश में प्रचार है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर योजना का प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लोन संबंधी प्रक्रिया समय से पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई एक निश्चित समय या कोई  एक दिन तय किया जाए जिसमें उस दिन लोन से संबंधित प्रकरणों का निराकरण हो। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं में जो भी लक्ष्य प्राप्त होता है, उसमें भी बहुत से लोन किए जाते हैं। डीएम ने उपस्थित व्यापारियों से कहा कि यह लाभकारी योजना है, सभी व्यापारी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने व्यापारियों से जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की भी अपील की। पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यरत है, सभी जिलों में मुद्रा लोन कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बैंक और व्यापारियों के बीच समन्वयक की भूमिका निभाता है। कैंप में लीड बैंक मैनेजर उमाशंकर गर्ग ने मुद्रा लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुद्रा लोन की योजना 50 हजार से 10 लाख तक के ऋण के लिए है। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पीएमएफएमई योजना के तहत कृषि उत्पाद प्रोसेस करने के लिए एक करोड तक के लोन की सुविधा है जिस पर 35 प्रतिशत अथवा 10 लाख रुपये की सब्सीडी का प्रावधान है। इस अवसर पर सूर्यवीर सिंह, रवि संगल, नरेन्द्र अग्रवाल, सुभाष धीमान सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।