बिजली-विभाग में 2-2 हजार का नोट जमा कर रहे उपभोक्ता विद्युत केंद्र में लग रही लाइन एक्सईएन ने उपभोक्ताओं से की थी अपील।

बिजली-विभाग में 2-2 हजार का नोट जमा कर रहे उपभोक्ता विद्युत केंद्र में लग रही लाइन एक्सईएन ने उपभोक्ताओं से की थी अपील।

एटा। विद्युत विभाग के एक्सईएन जीसीएल भटनागर ने बिजली के उपभोक्ता को सन्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता अपने देय बिजली के बिलों में दो हजार के नोट जमा करने में जुटे है। उन्होंने इस अवसर पर उपभोक्ताओं को जारी किए गए सन्देश में कहा कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिल एवं बिजली चोरी के समन शुल्क को 2000 के नोटों के रूप में जमा करें। वहीं, विद्युत विभाग की इस अपील का बड़ा असर हुआ। बिजली के उपभोक्ता लाइन लगाकर बिजली विभाग के कैश काउंटर में 2000-2000 के नोटों के माध्यम से अपने अपने बिल जमा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से भी समन शुल्क के नाम पर 2-2 हजार की नोट जमा करवा रहे हैं। 215 करोड़ का बकाया है बिल वर्तमान में एटा में बिजली विभाग का 215 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है। इन सभी लोगों से अपील की गयी है कि अपने अपने बिल जल्द से जल्द जमा करें।