कल आईटीआई परिसर कासगंज रोड एटा पर किया जाएगा सी.एम.युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्यशाला का आयोजन

कल आईटीआई परिसर कासगंज रोड एटा पर किया जाएगा सी.एम.युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्यशाला का आयोजन

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा(सू0वि0) उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया है कि सी.एम.युवा उद्यमी विकास अभियान प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में किया जाएगा,इस अवसर पर जनपद में इस कार्यक्रम के शुभारंभ की तैयारी कर ली गई है इससे पूर्व कल दिनांक 21 जनवरी 2025 को आईटीआई परिसर कासगंज रोड एटा में इसकी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें लखनऊ की समाधान समिति के विशेषज्ञ जन द्वारा आवेदकों को इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी एवं उनके सुझावों व समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि इस अवसर पर आईटीआई परिसर में समस्त तैयारी कर ली गई है जनपद के समस्त ऐसे युवा उद्यमी जिनकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वह अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करना चाहते हैं इस कार्यशाला में प्रतिभाग़ करने के लिए आमंत्रित है। सी.एम. युवा उद्यमी विकास अभियान सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें ₹500000 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से आवेदक को उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह सूक्ष्म स्तर का अपना उद्योग स्थापित कर सके इसमें बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज भी सरकार के द्वारा  वहन की जाएगी एवं इसके साथ ही आवेदक को सरकार के द्वारा 10% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस योजना से जनपद में उद्योगों के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा जिसमें फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर, आयरन व स्टील इंडस्ट्री, वायर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़ी संख्या में उद्योग स्थापित होंगे।