फ़जलपुर में दो दिवसीय भगवती मेला शुरू ,कई प्रांतो से आए श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।फ़जलपुर सुंदरनगर गांव के मा भगवती देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेला सोमवार को शुरू हुआ ,जिसमें दूर दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
आयोजन का शुभारंभ पं सज्जन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर व कस्बा अमीनगर चेयरमेन सुनीता मलिक ने किया।इसके उपरांत मंदिर परिसर में देवी भगवती के दरबार में विशेष पूजा अर्चना हुई।
इस दौरान दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रांतों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया व मन्नतें मांगी ।मेले में लगे सैकड़ों लोगों ने जमकर खरीददारी की। बच्चों व युवाओं ने कई तरह के झूलों, ड्रेगन ट्रेन, स्विमिंग पूल व जादू का जमकर लुफ्त उठाया। इंस्पेक्टर एमपी सिंह के निर्देशन में पुलिस बल मौजूद रहा। आयोजन में मंदिर समिति अध्यक्ष चरण सिंह शर्मा, प्रबंधक मा अरुण कुमार अरोरा व मेला संयोजक ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, ब्रह्मदत्त शर्मा, सतीश पाल, कुलदीप, बबली कश्यप, विपिन अरोरा, सचिन, महेश शर्मा, अनिल, ओमेंद्र, सुशील आदि का सहयोग रहा।