भगवती के कालरात्रि स्वरूप की आराधना व यज्ञ

भगवती के कालरात्रि स्वरूप की आराधना व यज्ञ

  
संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय।कस्बे के मनसा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन भगवती के कालरात्रि स्वरूप की आराधना की गई। वहीं दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया, महिलाओ ने संकीर्तन कर भगवती का जप किया।

श्री शतचंडी महायज्ञ में भगवती के कालरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार के साथ की गई, यजमानों ने हवन में आहुतियां डाल देवी की प्रार्थना की। वही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा की ।श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में कस्बे की महिला श्रद्धालुओं ने भगवती के काल रूप कालरात्रि देवी  की पूजा अर्चना की और दोपहर में माता के भजनों से कीर्तन किया। महिला श्रद्धालुओं ने कीर्तन उपरांत प्रसाद वितरण किया।  श्री दुर्गा मंदिर में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के श्रंगार सहित नारियल चुनरी भेंट कर मनौती मांगी।