कस्बे में नौनिहालों द्वारा मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर वार्ड में बांटे पौधे।

कस्बे में नौनिहालों द्वारा मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर वार्ड में बांटे पौधे।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली।कस्बे के शांती नगर वार्ड के नौनिहालों द्वारा मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान के तहत वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर वार्ड में पौधे बांटे। बच्चों के प्रयास की अधिशाषी अधिकारी सहित सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा प्रसंशा की गयी।बताते चले की गुरुवार कों शांती नगर के करीब दर्जन भर बच्चों द्वारा वेस्ट मटेरियल जैसे पानी व कोल्डड्रिंक की बोतलों में मिट्टी व गोबर पाश भर पौधों का रोपण किया। बोतलों में रोपे गए पौधों कों वार्ड के घरों की खिड़कियों में टांग लोगो से पानी डालने की अपील की। बच्चों के बच्चों रिषभ, गोलू, शिवा, हनी आदि ने बताया की सभासद ऊषा त्रिपाठी वार्ड कों स्वच्छ रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं इसलिए वार्ड कों सुंदर बनाने के लिए हम लोगो ने मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान शुरू कर वार्ड कों सजाने संवारने का बीड़ा उठाए हैं। मालूम हो की कोरोना काल में शांती नगर के बच्चों द्वारा अपनी गुल्लकों कों फोड़ कर एसडीएम विनय सिंह कों प्रवासी मजदूरों के भोजन के लिए सहयोग राशि दीं गयी थीं। फिलहाल बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ईओ अपर्णा मिश्रा ने कहा की शासन द्वारा मेरा आंगन मेरी हरियाली अभियान की शुरुआत की गयी हैं इसी तरह सभी वार्ड के नागरिक अपने वार्ड कों हरियाली युक्त करने का प्रयास करें वहीं शांती नगर की सभासद ऊषा त्रिपाठी ने कहा की वार्ड की सुंदरता एवं साफ सफाई में सहयोग के लिए एक एक नागरिक कों आगे आने की जरूरत हैं, बच्चों का यह प्रयास बड़ों के लिए निस्संदेह प्रेरणादायीं हैं। मौके पर अर्शप्रीत सिंह(शबद),कार्तिक, रौनक, शनि, आयुष, हर्षित, शुभम, प्रथम साहू,मनीष,आदर्श,आशीष, विष्णु,अहद समेत अन्य बच्चे पौध वितरण में रहे। 
फोटो-