बाबूगढ़/हापुड़
डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी के आदेशों का पालन पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के निर्देशन में थाना बाबुगढ़ परिसर में डीजे संचालकों के साथ आगामी त्यौहार होली के सम्बन्ध में मीटिंग कर के उच्च अधिकारियों के आदेश निर्देशो से अवगत कराकर पालन करने की हिदायत दी प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी राहुल यादव, बाबू गढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने
परिक्षेत्र के सभी जनपदों के प्रत्येक थाने पर डीजे रजिस्टर बनाए जाने के दिए निर्देश – डेटाबेस होगा तैयार के निर्देश दिए कहा डीजे पर किसी भी दशा में न बजे अश्लील या आपत्तिजनक गाना, पालन न करने पर होगी कार्यवाही”
छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और वृद्ध/ बीमार के स्वास्थ्य के दृष्टिगत डीजे की ध्वनि रखी जाए नियंत्रित”
डीजे संबंधी शिकायत आने पर कंट्रोल रूम द्वारा सीधा कॉल करके कराया जाए त्वरित निस्तारण आगामी त्यौहार एवं अन्य कार्यक्रमों पर डीजे का संचालन किया जाता है,