मार्ग का अंधेरा और ढलती उम्र भी जुनून के आगे दिल्ली से पुरा महादेव आने में नहीं बने बाधक

मार्ग का अंधेरा और ढलती उम्र भी जुनून के आगे दिल्ली से पुरा महादेव आने में नहीं बने बाधक

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। सावन के पांचों सोमवार पैदल चलकर दिल्ली से पुरा महादेव आने का जुनून उम्र और मार्ग की परेशानियों को तुच्छ मानते हुए स्वयं को धन्य मानने वाले अनिल शर्मा को उनकी श्रद्धा और विश्वास के साथ ही हौसले के लिए सम्मानित किया गया। 

दिल्ली निवासी अनिल शर्मा, राष्ट्र और परिवार सहित समाज में धार्मिक भावनाओं की अभिवृद्धि की कामना से सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा पुरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के लिए आए। इस दौरान अकेले पैदल चलते हुए रात्रि का अंधकार, रास्ते के गड्ढे या मार्ग का सूनापन, बाबा के महामंत्र ऊं नम: शिवाय से कोई बाधक नहीं बना। 

उनकी दृढ निष्ठा के चलते सावन के अंतिम सोमवार को शिवार्चन और जलाभिषेक करने के बाद वरिष्ठ धर्म प्रेमियों ने सम्मानित किया और कहा कि, बाबा भोलेनाथ सदैव कृपा की वर्षा करते रहें।