कार्य में घोर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने एएनएम व आशा की संविदा की समाप्त

कार्य में घोर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने एएनएम व आशा की संविदा की समाप्त

•अपने दायित्वों का सत्यनिष्ठा के साथ कार्य नहीं किया तो होगी कार्यवाही

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। 22 मई को कस्बा छपरौली में पट्टी धनकोशिया में नियमित टीकाकरण सत्र पर अनुराधा शर्मा एएनएम (संविदा) द्वारा 8 माह की बच्ची दुआ पुत्री आजाद को पेन्टा वैक्सीन की तृतीय डोज निर्धारित रूट बच्चे की जांघ पर न लगाकर गलत रूट बच्चे की दाई बांह पर लगा दगयी थीयी। गलत रूट पर वैक्सीन दिये जाने पर दुष्प्रभाव के कारण बच्ची के हाथ में सूजन आ गयी व असहनीय दर्द होने लगा। सम्बंधित  प्रकरण की जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित की गयी। जांच टीम के द्वारा आख्या में श्रीमती अनुराधा शर्मा एएनएम दोषी पाई गई। 

एएनएम (संविदा) का कार्य अत्यन्त निम्न श्रेणी का होने तथा बच्चों के स्वास्थ्य व जीवनरक्षा से जुड़ा है।इन तथ्यो को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अनुराधा शर्मा की संविदा समाप्त करने का अनुमोदन दिया ।

दूसरी ओर रेखा, शहरी आशा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी चौधरान विगत 9 माह से किसी भी प्रशिक्षण, मासिक बैठक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग नहीं किये जाने व उच्चाधिकारियों द्वारा इनको पूर्व में कई बार चेतावनी पत्र निर्गत किये जाने पर भी इनके कार्यों में कोई सुधार नहीं हुआ है।जिलाधिकारी ने रेखा आशा की संविदा समाप्त करने का अनुमोदन दिया । कहा, जो अपने कार्य को सत्यनिष्ठा ईमानदारी के साथ नहीं करेगा, उनके प्रति कार्यवाही की जाएगी। वहीं कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा और उनका हौसला भी बढ़ाया जाएगा।