समाज सेविका रामवेटी की स्मृति में भण्डारा

समाज सेविका रामवेटी की स्मृति में भण्डारा

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। स्थानीय जी0टी0 रोड पर स्थित जे0एल0एन0 (पी0जी0) कालेज एटा के बराबर निवासी डा0 आई0जी0 गोस्वामी पूर्व फार्मेसी अधिकारी की धर्मपत्नी समाज सेविका श्रीमती रामवेटी का विगत पिछले वर्ष बीमारी के कारण निधन हो गया था। एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को डा0 आई0जी0 गोस्वामी के जी0टी0 रोड पर स्थित आवास पर वार्षिक संस्कार का आयोजन किया गया। वार्षिक संस्कार के उपरान्त स्व0 श्री रामवेटी की स्मृति में भण्डारे का आयोजन भी किया गया। वार्षिक संस्कार एवं भण्डारे में श्री उमेश गोस्वामी, डा0 अजय गोस्वामी, डा0 कपिल गोस्वामी, प्राचार्य एम0एम0आई0टी0 राजकीय पॉलीटेक्निक कासगंज, नीरज गुप्ता हार्डवेयर, भूपेन्द्र सिंह सोनी पत्रकार, सुधीर बुन्देला, साजन देव वार्ष्णेय, डा0 दिलीप कुमार प्रजापति, अनुज यादव पूर्व प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक, अमित गुप्ता, अशोक कुमार यादव सभासद, राजेन्द्र जी आचार्य, डा0 बाचस्पति असिस्टेन्ट प्रोफेसर जे0एल0एन0 कालेज, एटा, श्रीमती कुसुम यादव, श्रीमती एकता राजपूत (रौली), श्रीमती मुन्नाी देवी पत्नी डा0 पातीराम राजपूत (आगरा), अनिल गुप्ता, प्रांशू मेडीकल वाले, एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना सहित अनेकों निकटतम सम्बन्धियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। upno1news परिवार स्व0 श्रीमती रामवेटी (समाज सेविका) की आत्मा की शान्ती हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है।