हस्तिनापुर में वोट डालने का चला नया सिस्टम आधार कार्ड स्कैन होने के बाद डली वोट।
हस्तिनापुर कुलदीप भारद्वाज। हस्तिनापुर कस्बा क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर पूरे दिन घमासान रहा कई स्थानों पर वोटर वोट डालने के लिए परेशान रहे और मतदान स्थल के चक्कर काटते रहे क्योंकि उनका आधार कार्ड स्केनर पर स्कैन नहीं हो पा रहे थे जिसके चलते उनकी वोट नही डल सकी हालांकि मवाना नगर में ऐसा कुछ नहीं था वोटर लिस्ट के माध्यम से ही आधार कार्ड का मिलान कर वोट डाली जा रही थी। वहीं पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार की पत्नी डॉ सुनीता रानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी नेता चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। इमानदारी से चुनाव नहीं किया गया इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह ने बताया कि विपक्ष चुनाव हार रहा है इसलिए बौखला कर सत्ता पक्ष का नाम ले रहा है इसी प्रकार पक्ष विपक्ष को लेकर चुनाव में हंगामा रहा। वही 13 मई को सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।