देवी देवताओं के फोटो के साथ अश्लिल टिप्पणी, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय | ग्राम मुजफ्फरपुर पोईस के विशेष समुदाय के युवक ने देवी-देवताओं के फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ग्राम मुजफ्फरपुर पोईस के दीपक ने सिंघावली अहीर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि ,गांव के महताब ने अपनी फेसबुक आईडी आर्यन मलिक पर स्टोरी अपलोड कर देवी-देवताओं के फोटो लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उधर, सिंघावली अहीर थाना एसएसआई मनोज कुमार का कहना है कि, यह टिप्पणी आरोपित युवक ने की है या नहीं ? इसकी गहनता से जांच चल रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।