स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शिव मंदिर जूनियर हाईस्कूल तुगाना में रंगारंग कार्यक्रम
संवाददाता मो जावेद
छपरौली। आजादी के अमृत महोत्सव से उत्साहित स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक संत कुमार अग्रवाल और प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने विधिवत् रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया तथा वीररस सेओत प्रोत देश भक्ति लघु नाटिका एवं सामूहिक नृत्य हर इंडियन की पहचान.. की मनमोहक प्रस्तुति दी। वंदेमातरम् सामूहिक नृत्य एवं मिले सुर मेरा तुम्हारा, युगल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस दौरान अपनी आजादी को.. एवं वंदेमातरम् भी प्रस्तुत किया, वीरों को मेरा सलाम की भावनात्मक प्रस्तुति दी गई |संत सुधा सागर स्कूल ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा..एवं बीजी डांस ग्रुप ने देखो वीर जवानों देश भक्ति फ्यूजन सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस मौके पर अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन आंचल शर्मा एवं शिक्षिका गुड्डी चौहान ने किया। इस अवसर पर मनीषा, दीपाली, अजय कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।