छात्राओं ने रस्से पर योगाभ्यास कर किया आश्चर्य चकित ,आर्य कन्या इंटर कालेज में योग शिविर

छात्राओं ने रस्से पर योगाभ्यास कर किया आश्चर्य चकित ,आर्य कन्या इंटर कालेज में योग शिविर

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली ।जिवाना गुलियान के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बुधवार को योग प्रशिक्षकों ने छात्राओं को रस्से पर योगासनों के अभ्यास कराए। 

इस अवसर पर महर्षि दयानन्द धाम स्वामी इंद्रवेश योगाश्रम शुक्रताल संचालक स्वामी रामानंद वेश ने कहा, योग स्वस्थ जीवन का आधार है। योग साधना से ही जीवन सुखमय बन सकता है। योग प्रशिक्षिका योगाचार्या प्रीति आर्या ने छात्राओं को रस्से पर पद्मासन, शीर्षासन, मयूरासन, चक्रासन, गरुडासन आदि के अभ्यास कराए। प्रबंधक योगेंद्र सोलंकी, प्रो देवेंद्र शास्त्री, प्रधानाचार्या तेजबीरी, विजय सिंह सोलंकी, विश्वपाल, वीरबहादुर, रंजीता सिंह, कुलदीप कौर, सुशीला, बिंदु, नीतू, दीपांशी, प्रियांशु, आस्था सोलंकी आदि मौजूद रहे।