20 रक्त वीरों ने रक्तदान कर जीवन को बनाया सार्थक

20 रक्त वीरों ने रक्तदान कर जीवन को बनाया सार्थक

कोई भी स्वस्थ महिला या पुरुष हर तीसरे माह कर सकता है रक्तदान : डॉ ऐश्वर्या

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी वन ने संयुक्त रूप से आयोजित किया रक्तदान शिविर।

 मानव जीवन की रक्षा हेतु जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1के संयुक्त तत्वाधान में जेपी गोयल फिजियोथैरेपी सेंटर के सामने कोर्ट रोड पर  विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संयुक्त अस्पताल के रक्त बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी , जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के सचिव अभिमन्यु गुप्ता एवं जेपी गोयल फिजियोथैरेपी सेंटर की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया । 

इस अवसर पर श्रीमती दीपाली गोयल ने कहा ,रक्तदान सर्वोत्तम दान है, रक्तदान से जीवन दान दान  मिलता है। अभिमन्यु गुप्ता ने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि, रक्तदान करने से मानव जीवन की रक्षा के साथ-साथ आत्मिक सुख, संतुष्टि मिलती है ,जो अनमोल है । जिला रक्त बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी ने कहा ,प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है ,इससे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती। 

कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए व्यापारी संघ बागपत के अध्यक्ष मनोज गोयल एवं लायन डॉ हर्षित गोयल डॉ करणवीर सिंह ला अतुल गुप्ता ला राजीव गर्ग लायन कपिल गुप्ता नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर  सम्मान कराया। सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में मोंटी चौहान, सभासद निखिल चौधरी मिस्टर इंडिया, राजीव गोयल, संदीप गुप्ता, बलराम गुप्ता, एडवोकेट आशुतोष गुप्ता, विक्की चौधरी, मुनीर खान, ताहिर खान,मनीष गोयल, राजेश गोयल, पूर्व सभासद बिजेंद्र एवं जेपी गोयल फिजियोथैरेपी सेंटर के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।