भाजपा द्वारा सैनी नेताओ को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से
सामाजिक संगठनों में भाजपा के खिलाफ पनप रहा जमकर आक्रोश
फलावदा: सामाजिक संगठनों द्वारा सैनी समाज के नेताओं को एक मंच पर लाकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है इस मामले को लेकर कस्बे के फार्म हाउस पर महाराजा भागीरथ खाप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद प्रत्याशी चरण सिंह सैनी, पिछड़ा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू सैनी, भगीरथ सेना संगठन के संस्थापक सोनू सुदर्शन आदि सामाजिक संगठनों के सैकड़ो नेताओं द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि सैनी समाज का 100% वोट भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में प्रयोग कर रही है उसके बावजूद भी सैनी समाज को केंद्र एवं राज्य सरकार में हिस्सेदारी नहीं दे रही सैनी समाज का वोट लेकर भी समाज के नेताओं की अनदेखी कर शोषण किया जा रहा है इसलिए अंगामी लोकसभा चुनाव में भारत जनता पार्टी को सबक सिखाया जाएगा
हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा समाजवादी पार्टी छोड़कर शोषित समाज पार्टी का गठन करने के बाद सामाजिक संगठनों द्वारा हरियाणा के पूर्व सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी, महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य, जन अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा, और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे सैनी समाज के दबंग नेताओं को अब एक मंच पर लाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि पूरे भारत एवं उत्तर प्रदेश में सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य ,काम्बोज, माली समाज सबसे बड़ी आबादी बाहुल्य संख्या में होने के बावजूद भी वर्तमान में सैनी समाज से किसी भी नेता को भारतीय जनता पार्टी ने कोई भी एमएलसी नहीं बनाया गया और ना ही अंगामी लोकसभा चुनाव में सैनी समाज को उत्तर प्रदेश के जिलों से सांसद प्रत्याशी का टिकट नहीं दिया गया इस मामले को लेकर सामाजिक संगठनों में राजनैतिक दलों के खिलाफ जमकर आक्रोश पनप रहा है सामाजिक संगठनों की मांग है कि उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ ,अमरोहा, हापुड़ ,गाजियाबाद, बुलंदशहर , मुरादाबाद, शामली आदि 28 जिलों में सैनी समाज के नेताओं को लोकसभा का टिकट दिया जाना चाहिए तथा इन जिलों के नेताओं को राज्यसभा में भी शामिल किए जाने की मांग की जा रही है और यदि भाजपा ने इस बार सैनी समाज के नेताओं को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया तो सैनी समाज के स्वामी प्रसाद मौर्य, केशव देव मौर्य, बाबू सिंह कुशवाहा, राजकुमार सैनी आदि समाज के नेता मिलकर एक मंच एक पार्टी बनाकर उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में अपने लोकसभा सासद प्रत्याशी उतार कर अपनों को ही चुनाव जीताआएगे इसके लिए सामाजिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में टीम गठित करके बड़ी तैयारी कर रही है सूत्रों का दावा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में सैनी समाज भारतीय जनता पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी,कांग्रेस पार्टी, बसपा, राष्ट्रीय लोक दल आदि सभी राजनैतिक पार्टियों का बहिष्कार किया जायेगा