एंबूलैंस में गुंजी किलकारी महिला ने  एक पुत्री को जन्म दिया । 

एंबूलैंस में गुंजी किलकारी महिला ने  एक पुत्री को जन्म दिया । 

परीक्षितगढ़- सरकारी एबूंलैस १०२ पर ग्राम जिठोला से आशा ने फोन कर गांव निवासी महिला की प्रसव पीड़ा होने की जानकरी दी । जिस पर एंबूलैस कर्मी गांव पहुंचे और सीएचसी पर प्रसव को लाते समय रास्तें में पूठी नहर के समीप प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबूलैस कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में ही आशा की सहायता से सकुशल डिलवरी कराई और सीएचसी पर भर्ती कराया । जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है । 

ग्राम जिठोला  निवासी आशा ज्योति ने सीएचसी पर तैनात १०२ सरकारी एंबूलैस पर कॉल कर गांव की गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा होने की सूचना दी जिस पर एंबूलैस पर तैनात  ईमएटी शुभम् यादव व पायलेट शाहनवाज एंबूलैस लेकर गांव जिठोला पहुंचे और पीड़िता   काजल पत्नी सोनू उम्र २४ वर्षीय को एंबुलेंस में बैठकार सीएचसी ला रहे थे । जैसे ही वह  पूठी नहर के समीप पहुंचे तो काजल के अधिक प्रसव पीड़ा होने पर एबुलैंस कर्मियों ने एक पेड़ के नीचे एंबूलैस लगाकर आशा की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया । जहां उसने एक पुत्री को जन्म दिया । एंबूलैस कर्मी ने जच्च बच्चा को सीएचसी पर भर्ती कराया । जहां दोनों स्वस्थ है । परिजनों ने एंबूलैस कर्मियों का आभार जताया है ।  डॉ ० दीपक ने बताया   कि महिला काजल की एंबूलैस में ही डिलवरी हुई है । जिसमें उसने एक पुत्रीको जन्म दिया है । सीएचसी पर भर्ती कर लिया गया है। मां पुत्र दोनों स्वस्थ है महिला के दूसरा बच्चा है