साइबर ठग ने उड़ाए महिला के अकाउंट से एक लाख रुपये

साइबर ठग ने उड़ाए महिला के अकाउंट से एक लाख रुपये

फलावदा: साइबर ठग ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर विदेश में रह रहे एक कंपनी के इंजीनियर की पत्नी के खाते से लाखों रुपए की ठगी कर ली है क्षेत्र के गांव नगला कॉटर निवासी अरुणा देवी पत्नी प्रमोद सैनी ने बताया कि उसका पति विदेश में रहकर कंपनी में इंजीनियर की नौकरी करते हैं पति ने महीने की सैलरी की बुधवार को करीब 11:00 बजे एक लाख की नगदी पत्नी अरुणा देवी के फलावदा बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट  5518010000xxx में भेज दिये कुछ देर बाद एक

 फर्जी बैंक अधिकारी बनकर इस मोबाइल नंबर 7318609914से पीड़िता अरुणा देवी के मोबाइल नंबर 87553xxxx पर कॉल करके बताया कि हमने आपके पति की सैलरी तुम्हारे अकाउंट में भेज दी है चेक करके बताओ इसी दौरान उसने अकाउंट की डिटेल लेकर छह बार में एक लाख रुपये की नगदी निकाल ली गई पीड़िता के अकाउंट से रुपए निकालने के मैसेज मिलते ही पीड़िता अरुणा देवी के होश उड़ गए उसने अपने गांव के ग्राम प्रधान कैप्टन बिजेंद्र फौजी को मामले की जानकारी दी उन्होंने पीड़िता महिला को साथ लेकर फलावदा बैंक पहुंचकर मैनेजर को अकाउंट से रुपए काटने की जानकारी दी इस संबंध मैनेजर ने पीड़िता द्वारा एक प्रार्थना पत्र लेकर उस अकाउंट को बंद कराया पीड़िता अरुण देवी ने घटना के संबंध में थाना फलावदा पुलिस को जानकारी दी जिसमें पुलिस ने साइबर सेल पुलिस विभाग को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई बृहस्पतिवार को पीड़िता अरुणा देवी ने एसएसपी मेरठ के यहां पहुंच कर ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने और अपने रुपए वापस मांगने की गुहार लगाई है