दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 130 किग्रा भार वर्ग में दाहा के पहलवान अक्षय राणा का जलवा, जीता स्वर्ण

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 130 किग्रा भार वर्ग में दाहा के पहलवान अक्षय राणा का जलवा, जीता स्वर्ण

संवाददाता योगेश कुमार

दोघट।छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में संपन्न हुई 68 वीं नेशनल स्कूल कुश्ती चैंपियनशिप में दाहा की चौधरी फेरू सिंह एकेडमी के पहलवान ने ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर बागपत का नाम रोशन किया है।

चौधरी फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान अक्षय राणा ने 130 किग्रा भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद को गौरवान्वित किया है।बता दें कि, 22 से 26 अप्रैल तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल में अक्षय ने दिल्ली के पहलवान को हराया। स्वर्ण पदक जीतकर लौटने पर एकेडमी में उनका भव्य स्वागत किया गया।अक्षय की इस उपलब्धि पर एकेडमी में हर्ष का माहौल है। संचालक व अर्जुन अवार्डी कैप्टन सुनील राणा,अंतर्राष्ट्रीय कोच जितेंद्र राणा, सुशील पहलवान, चरणसिंह खलीफा, अनुज, अविनाश और लड्डू पहलवान सहित ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है।कहना है कि अक्षय राणा की यह सफलता अन्य युवा पहलवानों के लिए प्रेरणास्रोत है।