17 दिनों से धरने पर डटे किसानों का धरना समाप्त
किसानों की मांग हुई पूरी
17 दिनों से धरने पर डटे किसानों का धरना समाप्त
निजी संवाददाता - देवेन्द्र फौजी
- किसानों की मांग हुई पूरी
थानाभवन- पिछले 17 दिनों से धरने पर डटे किसानों की मांग को जिला प्रशासन ने मान लिया है। जिसके बाद किसानों ने सहमति जताते हुए धरने को समाप्त कर दिया है। वही धरना दे रहे किसानों ने बताया कि अंडरपास की ऊंचाई एवं अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण का काम चल रहा था। हाईवे कंपनी द्वारा लिंक मार्ग पर अंडरपास की ऊंचाई मात्र 9 फीट रखे जाने से किसान नाराज होकर धरने पर डटे थे पिछले 17 दिनों से लगातार किसान धरना कर रहे थे। जिसको लेकर एसडीएम शामली एवं एडीएम शामली भी किसानों के बीच में पहुंचे थे। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया था। आज धरने के 17 दिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने किसानों की मांग को मानते हुए धरने की ऊंचाई लगभग 12 फीट करने एवं सर्विस रोड पानी की निकासी एवं निकासी के लिए नाला बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने सहमति जताते हुए धरने को समाप्त कर दिया। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि यह किसान के संघर्ष का परिणाम है कि आज जिला प्रशासन ने उनकी मांग मान ली है। किसानों ने जिला प्रशासन एवं धरने में शामिल रहे लोगों का भी आभार व्यक्त किया है। वहीं धरने पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य के पति मेनपाल सैनी ने कहा कि किसानों की मांग को जिला प्रशासन द्वारा मान लिया गया है। जिला प्रशासन का भी आभार जताया है। बीजेपी जिला पंचायत सदस्य डॉ नीरज मैनपाल सैनी ने कहा कि पिछले 17 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के जज्बे को वह सलाम करती हैं। जिन्होंने अपनी जायज मांग के लिए संघर्ष किया एवं जिला प्रशासन का भी उन्होंने किसानों की बात सुनने पर आभार जताया है। वही धरने पर बैठे किसानों की मांग पूरी होने पर किसानों में खुशी की लहर है। धरने में सतीश सैनी विनोद सैनी, प्रमोद सैनी, सुमित सैनी,आर्येश सैनी, अमित सैनी, मेनपाल सैनी, संजय सैनी,इंद्र सैनी, मुकेश सैनी, समय सिंह सैनी, विपिन सैनी,राजकुमार सैनी, रकम सिंह,सौंपपाल सैनी,धर्मसिंह सैनी,रामपाल, मुन्नी खान,नरेश सैनी,बृजपाल सैनी,राधेश्याम, देशपाल सैनी, अनूप रोड, शक्ति सिंह, आदि लोगो ने धरने में सहयोग किया।