नहरो में नहीं है पानी धान की नर्सरी,करने के लिए अन्नदाता परेशान।

नहरो में नहीं है पानी धान की नर्सरी,करने के लिए अन्नदाता परेशान।

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली। किसानों को सिंचाई के लिए शासन द्वारा नहरों की व्यवस्था कराई गई थी जिससे किसानों को धान की नर्सरी एवं रोपाई के लिए  समय-समय पर पानी मिल सकें, लेकिन इस समय नहरों में पानी न आने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है, वर्तमान समय में किसानों को धान की नर्सरी तैयार करने के लिए पानी की काफी आवश्यकता है, जिससे किसान मजबूर होकर नलकूप एवं सोलर प्लांट के माध्यम से धान की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। क्षेत्र में राजामऊ रजबहा व इंदिरा नहर राघवपुर सलेथू रजबहा सहित सैकड़ो की संख्या में छोटी बड़ी माइनरो की खुदाई कराई गई थी।लेकिन नहर विभाग की धांधली के चलते किसानों तक पानी नहीं पहुंच सकाl विभागीय अधिकारी नहरों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके इति श्री कर लेते हैंl क्षेत्र के किसानों ने इसकी शिकायत कई जनप्रतिनिधियों, उच्च अधिकारियों से की लेकिन नहरों में पानी नहीं आया और नहरों में आज भी धूल उड़ रही हैl आपको बता दे की रायबरेली जनपद धान की फसल के मामले में एकअलग स्थान रखता है, विशेष रूप से बछरावां विधानसभा धान की  फसल पैदावार के मामले में नंबर वन पर है।लेकिन इस बार नहर में पानी न मिलने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी एवं चिंता की रेखाएं देखी जा सकती हैंl   किसान विजयपाल यादव, सुरेंद्र मिश्रा, अनुपम मिश्रा, राजेश सिंह, रिंकू सिंह, सत्यनारायण कुशवाहा, अशोक मिश्रा, राकेश तिवारी, मंशेश्वर यादव, दिलीप अवस्थी, मोहित अवस्थी सहित बड़ी संख्या में किसानों ने जिला अधिकारी से नहरों में पानी चालू किए जाने की मांग की हैl