थाना सिंघावली अहीर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त किए गिरफ्तार

••चोरी की दो घटनाओं व दिल्ली से वाहन चोरी का हुआ खुलासा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।थाना सिंघावली अहीर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान नलकूप व विद्युत् लाइन से केबिल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
बता दें कि, राजवीर शर्मा पुत्र काशीराम निवासी ग्राम डौला ने लिखित तहरीर दी थी कि,अज्ञात चोर उसकी ट्यूबवैल से स्टार्टर, केबिल व अन्य सामान चोरी कर ले गये हैं। इसी क्रम में 27 अप्रैल को राजू पुत्र शानू कस्बा अमीनगर सराय ने लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा स्ट्रीट लाईन का तार व 12 एलईडी लाइट चोरी कर ली गयी हैं।
जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सिंघावली अहीर पुलिस व स्वाट बागपत की संयुक्त टीम द्वारा दोनों घटनाओं सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की हुई एक मोटर साईकिल, 35 किलो तार एल्युमिनियम, घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
अभियुक्त दिलशाद उर्फ मोनू पुत्र अख्तर निवासी हुसैनपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद हाल पता नूरगंज मौहल्ला टंकी थाना मुरादनगर व आस मौहम्मद उर्फ कल्लू पुत्र इरशाद निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना दोघट जनपद को डौला नहर पटरी, महेशपुर चौपडा के पास मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद उर्फ मोन् का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो मेरठ, बागपत व गाजियाबाद में सक्रिय रहते हुए 9 मुकदमों में वांछित है जबकि आस मौहम्मद बागपत जनपद के चार थानों के आपराधिक मामलों में शामिल होना पाया गया। अभियुक्तों को थानाध्यक्ष सोनवीर सोलंकी, सूर्यदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम,उनि प्रियवृत आर्य, अमरदीप सिंह थाना सिंघावली अहीर आदि ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।