हिन्दू-मुस्लिम सभा में टाँडा प्रधान नवाजिश खान चुने गये पठानों के चौधरी, बांधी पगड़ी

हिन्दू-मुस्लिम सभा में टाँडा प्रधान नवाजिश खान चुने गये पठानों के चौधरी, बांधी पगड़ी

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

छपरौली।क्षेत्र के टांडा के पूर्व प्रधान व पठानों के चौ हाजी शकील की गत 26 जुलाई को मृत्यु होने के बाद संपन्न हुए रस्म पगड़ी कार्यक्रम में हिन्दू व मुस्लिमो की विशाल सभा के मध्य पठानों ने प्रधान शकील खान के पुत्र प्रधान नवाजिश खान को चौधराहट की पगड़ी बाँधकर अपना चौधरी चुना । इस दौरान समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने नवाजिश खान को समाज की जिम्मेदारी देते हुए उसके साथ एकजुट होकर काँधे से कँधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।

 हिन्दू-मुस्लिम एकता की परम्परा को आगे बढाते हुए पठानों के नवनिर्वाचित चौधरी नवाजिश खान को हिन्दू समाज की ओर से समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, प्रधानाचार्य कुशलवीर सिंह, अरविन्द कुमार उपाध्याय, रजकराम, जयबीर पहलवान, साहबसिहं बाबा द्वारा पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया गया। वहीं क्षेत्र से आये हिन्दू मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने प्रधान शकील खान को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए, प्रधान नवाजिश खान को आशीर्वाद दिया व कहा कि ,उनके बुजुर्गो द्वारा चलाई गयी हिन्दू-मुस्लिम एकता व प्रेम की परम्परा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे। 

रस्म पगड़ी कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रधानाचार्य कुशलवीर, आरआरडी उपाध्याय, सुभाष त्यागी, शाहिद प्रधान रठौडा, जगपाल प्रधान नांगल, सूरज प्रधान बौढा, बहादुर प्रधान लूम्ब, चमन प्रधान कांधला, कृष्णवीर तुगाना, राशिद आदिल, हाजी हनिशु, हाजी शकील शाह, हाजी महमूद हसन टाँडा, हाजी तस्लीम टाँडा, मा नौशाद, अनवर नेताजी आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम के दौरान नवाजिश प्रधान ने उपस्थित लोगों से हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हुए समाज द्वारा सौपी गयी जिम्मेदारी को पूर्ण समर्पित होकर निर्वाह करने का संकल्प लिया।