कस्बे के मेन बस अड्डे पर चौहान मोबाइल शाप में कुंबल लगाकर 8 लाख के मोबाइल चोरी

कस्बे के मेन बस अड्डे पर चौहान मोबाइल शाप में कुंबल लगाकर 8 लाख के मोबाइल चोरी

••चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने कांबिंग कर 75 मोबाइल खेतों से किए बरामद

संवाददाता अमित जैन

छपरौली। कस्बे में चोरों ने मेन बस स्टैंड के पास मौजूद एक मोबाइल की दुकान में कुंबल लगाकर करीब 7-8 लाख के मोबाइल व नगदी चोरी कर ली।वहीं चोरी कर रहा चोर मोबाइल की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । सोमवार को मोबाइल शॉप पर पहुंचे दुकान के मालिक ने जैसे ही शटर खोला ,तो वह पीछे की तरफ से हुए कुंबल को देखकर हक्का-बक्का रह गया ।बाद में इसकी जानकारी दुकानदार ने थाना पुलिस को दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया और चोरों की तलाश में जुट गई। 

कस्बा छपरौली निवासी ऋतिक पुत्र विपिन ने जानकारी देते हुए बताया कि, उसकी मोबाइल की दुकान कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के पास चौहान मोबाइल शॉप के नाम से है। दुकान में महंगे महंगे फोन मौजूद थे । रविवार की रात चोर पिछली तरफ से दुकान में कुंबल लगाकर लगभग 7 -8 लाख रुपए के नये व पुराने मोबाइल व नगदी लेकर फरार हो गए।पीड़ित ऋतिक ने चोर दुकान में रखें करीब करीब सभी नए व रिपेयरिंग के लिए आए हुए पुराने सैकड़ों मोबाइल चोरी कर ले गए ,जिसमें लगभग 70-75 मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आए हुए थे । 

बताया कि,चोरी के दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और चोर ने अपने चेहरे को सफेद चादर से ढका हुआ था । पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची छपरौली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोर की तलाश शुरू की। ऋतिक ने बताया कि वह रविवार रात करीब 9 बजे अपनी दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा ,तो उसने रोजाना की तरह दुकान का ताला खोलकर जैसे ही शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर वह एकदम भौंचक्का रह गया। सीसीटीवी की फुटेज के अनुसार चोर ने इस घटना को लगभग रात 3:00 बजे अंजाम दिया। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना छपरौली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। 

75 मोबाइल खेतों से किए बरामद, शेष की तलाश जारी: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर खेतों में पुलिस द्वारा काम्बिंग कर लगभग 70 -75 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं, बाकी मोबाइल भी जल्दी बरामद कर लिए जाएंगे और चोरी करने वाले चोर को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार चोर रिपेयरिंग के लिए आए पुराने लगभग 70-75 मोबाइल पास के ही खेत में छोड़कर चला गया ,जो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं । अब चोरी किए गए लगभग 30-40 नये मोबाइल व चोर की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है।