राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश।

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश।

चित्रकूट। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन और पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर कंट्रोल रूम, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और कक्षाओं में सीटिंग प्लान की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर कंट्रोल रूम की स्थापना अभी तक पूरी नहीं हुई है, वहां तत्काल यह कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, "परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए।"

4032 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 9 केंद्रों पर तैयारियां पूरी

जिले में 4032 परीक्षार्थियों के लिए कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक और सहायक केंद्र व्यवस्थापक भी नियुक्त किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें।

कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान

परीक्षा केंद्रों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और मजिस्ट्रेटों से कहा, "आप सभी का दायित्व है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो। कहीं भी कोई गड़बड़ी या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।"

निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, तहसीलदार कर्वी श्री वाचस्पति सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनंद कुमार सिंह, सब-रजिस्टार कर्वी श्री राजेश कुमार सिंह, तथा संबंधित परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक और मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

निरीक्षण का उद्देश्य

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेना और सुनिश्चित करना था कि सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप हों। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जनपद प्रशासन की अपील

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की कि वे परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रशासन परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस निरीक्षण से प्रशासन की तत्परता और परीक्षा के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत होता है।