शराब के लिए पैसे ना देने पर चचेरे भाई ने चाऊमीन विक्रेता पर कढ़ाई का खौलता तेल पलटा दो झुलसे।

रमेश बाजपेई
रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के लिये सौ रुपये न देने पर दबंग चचेरे भाई ने चाऊमीन विक्रेता भाई पर खौलते तेल की कढ़ाई उलट दी है। खौलते तेल की चपेट में आकर चाउमीन विक्रेता और उसका चाचा झुलस गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां चाचा की हालत ठीक है जबकि भतीजे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।बता दे कि बुधवार को करीब 10: बजे जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि ऊंचाहार थाना इलाके के अरखा गांव के रहने वाले अमन गुप्ता चाउमीन की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर उसी का चचेरा भाई विनय गुप्ता पहुँच कर सौ रुपयों की मांग करता है। अमन रुपये देने से मना करता है तो विनय उग्र होकर खौलते तेल की कढ़ाई उस पर उलट देता है। खौलते तेल की चपेट में आकर अमन और उसका चाचा झुलस जाते हैं। गर्म तेल से झुलसे चाचा भतीजे को सीएचसी ऊंचाहार भेजा गया जहाँ चाचा की हालत ठीक है लेकिन भतीजे अमन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि विनय शराब का आदी है और आये दिन जबरन वसूली करता है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग विनय को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पड़ोस के ही रहने वाली जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्रवाई के लिए ऊंचाहार थाने में शिकायत की गई है।