बारात के दौरान दुल्हे के पिता से बैग छीनकर भागे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल, दो गिरफ्तार
-छह लाख रुपये की कीमत के आभूषण तथा 60 हजार रुपए नगद कैश, व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल और अवैध असलहा-कारतूस बरामद

-शादी समारोह के दौरान 7 फरवरी 2025 को कस्बा सादाबाद मे तथा 6 फरवरी को थाना सादाबाद के ग्राम टिकैत अरौठा में और 14 फरवरी को सौम्या मैरिज होम, बिसाबर अड्डा के पास से छीनकर भागे थे आभूषणों के बैग
-पकडें गए बदमाशराजस्थान, आगरा, मथुरा व अन्य जनपदों में करते थे चोरी, लूट, छीनैती आदि घटनाएं
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
सादाबाद। 25 फरवरी 2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चोरियों, लूट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश लूट व छिनैती करने की फिराक में बदमाश नगला बक्शा की तरफ से आ रहे है । उक्त सूचना थाना सादाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मथुरा बार्डर बिसावर चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति बदमाश दो मोटरसाईकिल पर आते हुए दिखाई दिये । पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति-बदमाशों को रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं रुके । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने का प्रयास किया किन्तु बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे, जिसमें उ0नि0 नीलेश कुमार थाना सादाबाद घायल हो गये है । पुलिस टीमो द्वारा लगातार घेराबंदी करते हुये नगला बक्शा चौराहा के पास थाना सादाबाद पुलिस व स्वॉट टीम की बदमाश से हुई पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त भोलू उर्फ भूपेन्द्र और गजेन्द्र उर्फ गज्जू घायल हुये है । घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कांबिग की जा रही थी । कांबिग के दौरान दो अभियुक्तों में केशव और हरेन्द्र चौहान को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए आभूषण बरामद हुए है। जिनकी कीमत लगभग करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। तथा उनसे 60 हजार रुपए नगद एवं 2 मोटरसाईकिल स्पोर्ट बाइक व बजाज पल्सर व अवैध असलाह-कारतूस आदि बरामद हुए है। घायल-गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म का अपराधी हैं । अभियुक्तगणो द्वारा राजस्थान, आगरा, मथुरा, एटा इत्यादि स्थानो पर लूट-छिनैती की घटना कारित है । घायल अभियुक्त गजेंद्र उर्फ गज्जू के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक अभियोग लूट, छीनैती, चोरी आदि संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है ।
तीन शादी समारोह के प्रोग्रामों को बनाया था टारगेट :
पुलिस को अभियुक्तों द्वारा पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह लोग राजस्थान, आगरा, मथुरा व अन्य जनपदों में चोरी, लूट, छीनैती आदि घटनाएं कारित करते है। उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 7 फरवरी 2025 को कस्बा सादाबाद मे बारात चढत के दौरान दुल्हे के पिताजी से बैग छीन कर भाग गये थे तथा दिनांक 6 फरवरी को थाना सादाबाद के ग्राम टिकैत अरौठा में शादी समारोह के दौरान एक बैग चोरी किया था, जिसमें आभूषण रखे । दिनांक 14 फरवरी को सौम्या मैरिज होम, बिसाबर अड्डा के पास में शादी समारोह के दौरान एक बैग छीनकर भाग गये थे, जिसमें नकदी व आभूषण थे । गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करते हुए अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस ने भोला उर्फ भूपेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी गढ़ाया थाना फरह और गजेंद्र उर्फ गज्जू पुत्र शिव सिंह निवासी उसफार नबीपुर थाना हाईवे, एवं केशव पुत्र रामवीर सिंह निवासी रहीमपुर थाना फरह तथा हरेन्द्र चौहान पुत्र गजेन्द्र सिंह चौहान निवासी इनाया हॉस्पीटल के पास मैन रोड फरह, जनपद मथुरा के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।