बडौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी की मांग,श्रमिक संगठन ने कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। नगर के बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साप्ताहिक अवकाश के दिन भी खुले रहने से अपना शारीरिक व मानसिक शोषण मानने वाले बड़ौत श्रमिक एसो के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा तथा कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर अवगत कराया कि, बड़ौत के श्रम प्रवर्तन अधिकारी के बिनौली रोड स्थित कार्यालय पर पिछले चार-पांच सालों से ताला लटका हुआ है।श्रम प्रवर्तन अधिकारी बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन निरीक्षण को नहीं आते, जिससे उनकी इस मिली भगत से बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन भी मार्केट गुलजार रहते हैं और श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पाता। बताया कि, साप्ताहिक अवकाश के लिए ही श्रम प्रवर्तन निदेशालय के अधिनियम 1962 के अनुसार बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश हैं, साथ ही एसो के निवेदन पर डिप्टी सीएम केपी मौर्य सहित सीएम योगी आदित्यनाथ व पीएम कार्यालय से भी बुधवार में साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश हो चुके हैं।
बताया कि, गत 7 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक भी बेनतीजा रही थी, जबकि उस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही श्रमायुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी व श्रमिक एसो के सदस्य भी मौजूद रहे थे। आक्रोशित श्रमिक एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि, यदि साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन मार्केट गुलजार रहता है ,तो होली पर्व के बाद बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन अनशन करेगी। श्रमिक एसोशिएशन अनशन करेगी।