चित्रकूट-बहुद्देशीय नई मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिए दिशा निर्देश जारी।

चित्रकूट-बहुद्देशीय नई मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिए दिशा निर्देश जारी।

- मछुआ समुदाय को रोजगार और लाभ के अवसर प्रदान करने की पहल

चित्रकूट: सहायक निदेशक मत्स्य भानु चन्द्रा ने बताया कि जनपद में मत्स्यिकी के क्षेत्र में बहुद्देशीय नई मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के गठन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें जनपद में निवास करने वाले मछुआ समुदाय के सदस्यों को रोजगार प्राप्त हो सके। साथ ही गठित समितियों के सदस्य लाभ अर्जित करने के साथ समिति के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकें। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन, मत्स्य उत्पादन एवं मत्स्य विपणन को सम्मिलित करते हुए उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सहकारी सिद्धान्तों के अन्तर्गत कोई समिति जिसका उद्देश्य सहकारी सिद्धान्तों के अनुसार अपने सदस्यों की आर्थिक हितों की उन्नति करना हो अथवा कोई समिति जो समिति के कार्य संचालन को सुगम बनाने के उद्देश्य से स्थापित की गई हो, इस अधिनियम के अधीन निबंधन की जा सकती है। इस तरह जनपद में विभिन्न बहुद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समितियों का निबंधन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नदियों के किनारे निवास करने वाले मछुआ समुदाय के व्यक्तियों से अनुरोध है कि नई समिति बनाने के लिए कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य चित्रकूट में आवेदन देना एवं समिति गठन के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।