ग्रामोदय विद्यालय में एनसीसी शिविर का हुआ शुभारम्भ

ग्रामोदय विद्यालय में एनसीसी शिविर का हुआ शुभारम्भ

चित्रकूट: मध्य प्रदेष बटालियन एनसीसी रीवा के तत्वाधान में आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कमांक 14 का बुधवार से सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, चित्रकूट जिला सतना में प्रारम्भ हो चुका है। इस शिविर के कमांडेंट कर्नल राजेश सिंह हैं। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एनसीसी ‘ए‘, ‘बी‘ एवं ‘सी‘ प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए कैडेटों को योग्य करना होता है। इस शिविर का संचालन कैम्प कमांडेंट कर्नल राजेश सिंह के द्वारा किया जा रहा है जिसमें करीब 550 एनसीसी के कैडेट्स भाग लेंगे।

 शिविर में शैन्य प्रशिक्षण के अन्तर्गत ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, एफसी-बीसी, हेल्थ एण्ड हाइजीन सेनीटेशन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके साथ सामाजिक सेवा एवं सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

कमांडेंट कर्नल राजेश सिंह ने कहा कि इस शिविर के आयोजन के लिए सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय विद्यालय, चित्रकूट के सभी विंग के एएनओ और यहाँ के प्राचार्य प्रशंसा के पात्र हैं। जिनके अथक प्रयासों से इस शिविर का आयोजन चित्रकूट में किया जा रहा है।