समरसता दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प।
चित्रकूट: समाज में समानता और एकता की मिसाल पेश करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बेड़ी पुलिया में सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक नितीश ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे डॉ. अंबेडकर द्वारा दिए गए समाज में समानता, भाईचारे और जातिवाद के खिलाफ लड़ने के संदेश को अपने जीवन में अपनाएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि केवल एक दिन की श्रद्धांजलि नहीं हो सकती, बल्कि यह तभी सार्थक होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तेज प्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ. पवन और मध्य क्षेत्र संयोजक डॉ. रज्जन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में समानता और समरसता की भावना को बढ़ावा देंगे और डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करेंगे।