गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा भ्रमण

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा भ्रमण

बहसूमा। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर डीमोंटफोर्ट एकेडमी के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा के मार्गदर्शन में रामराज गुरुद्वारे का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुरुजी के आदर्शों, उनके बलिदान और सेवा के महत्व से परिचित कराना था। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा प्रबंधन से गुरु तेग बहादुर के जीवन और उनके द्वारा धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए किए गए महान बलिदानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सत्संग और कीर्तन के माध्यम से बच्चों ने आध्यात्मिकता का अनुभव किया और लंगर सेवा में भाग लेकर सेवा भाव का महत्व समझा।प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सत्य, सेवा, और परोपकार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। डीमोंटफोर्ट एकेडमी की यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव रही।