समाज में समरसता का संदेश देने के लिए ABVP ने निकाली पदयात्रा।
चित्रकूट: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सीतापुर नगर इकाई ने शनिवार को सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज में सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक पदयात्रा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हर साल डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में जातिवाद और छुआछूत की मानसिकता को समाप्त करना और समरसता की भावना को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर ABVP के जिला संयोजक तेज प्रकाश ने बताया कि इस दिवस का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह समाज के हर वर्ग को एकता और भाईचारे के सूत्र में बांधने का अवसर प्रदान करता है। आज की पदयात्रा में 942 विद्यार्थियों ने भाग लिया और इस दौरान डॉ. अंबेडकर के समाज को एकजुट करने के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचाया। पदयात्रा सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज से शुरू होकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय तक गई और फिर पुनः विद्यालय में समाप्त हुई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव पाठक ने विद्यार्थियों को डॉ. अंबेडकर के विचारों का अनुसरण करने और समाज में समरसता लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज में एकता और भाईचारा ही असली विकास का प्रतीक है।
पदयात्रा के दौरान ABVP के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता जैसे बांदा विभाग संयोजक नीतीश निगम, जिला संगठन मंत्री रामजी, नगर सहमंत्री दुर्गेश और आदर्श सहित विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी भी मौजूद रहे। इस आयोजन ने सामाजिक समरसता के महत्व को समझते हुए एक मजबूत संदेश दिया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है।