चित्रकूट -02 अभियुक्तों के कब्जे से 177 क्वार्टर देशी शराब बरामद

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 177 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
बताते चलें की चौकी प्रभारी शिवरामपुर"राजोल नागर" तथा उनकी टीम मुख्य आरक्षी "इकबाल अहमद" तथा आरक्षी "गजेंद्र पायक" द्वारा प्रथम अभियुक्त "विष्णु" पुत्र "प्रभु नाथ जायसवाल" निवासी कर्वी को 135 अदद क्वार्टर देशी शराब मस्तीहू ब्रांड के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरा अभियुक्त "पंचा केवट" पुत्र "लिज्जा" निवासी क्योटरा थाना नयागांव जनपद सतना म0प्र0, को 42 अदद क्वार्टर देसी शराब के साथ चौकी प्रभारी सीतापुर "प्रवीण कुमार सिंह" तथा उनकी टीम आरक्षी "कुलदीप द्विवेदी" तथा आरक्षी "अभिषेक कुमार यादव" द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।