राजापुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना राजापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक राजापुर श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अनुराग सिंह और पुलिस कर्मी साकिर अली व चन्दन विश्वकर्मा ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त धीरुचन्द्र पुत्र जगतलाल निवासी बैरागीपुर, थाना महेबाघाट, जनपद कौशाम्बी को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार को रोकने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम की इस सफलता से क्षेत्र में अपराध पर कड़ी नजर रखने की प्रक्रिया को एक बड़ा झटका लगा है।