बांग्लादेश मैं हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो, : विश्व हिंदू महासंघ
-जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में आहूत हुई बैठक, डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट
हाथरस। विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में कार्यालय पर आहूत की गई । जिसमें अतिथि के रूप में हरिगढ़ मंडल प्रभारी राजकुमार पाठक उपस्थिति रहे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां भारती और बालाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ करके बैठक की शुरुआत की गई बैठक का मुख्य विषय था बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहा बार-बार अत्याचार । जिला प्रभारी आशीष शर्मा एडवोकेट ने कहा आज बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों के ऊपर कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है बांग्लादेश सरकार को हिंदू अल्पसंख्यक भाइयों पर हो रहे अत्याचार को रोकना चाहिए । जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अब समय आ गया है की सभी सनातनी जाग जाए और दूसरों को भी जगाएं क्योंकि अब हमारा हिंदू धीरे-धीरे हर देश में अल्पसंख्यक होता जा रहा है । मंडल प्रभारी राजकुमार पाठक ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज बांग्लादेश अपनी औकात भूल गया है हमारी बिल्ली हमी को म्याऊं, हमारे भारत के वीर सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस बांग्लादेश को आजाद कराया था और आज हमारे ही हिंदू भाइयों पर कट्टरपंथी अत्याचार कर रहे हैं । विश्व हिंदू महासंघ हाथरस द्वारा प्रधानमंत्री के नाम विज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा गया जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया गया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करने की कृपा करें । जिससे बांग्लादेश में हिंदू समाज आराम से रह सके । जिला महामंत्री विशाल वार्ष्णेय अपना वाले, जिला अध्यक्ष युवा शक्ति जितेंद्र शर्मा, नवीन चतुर्वेदी, पूनम शर्मा गुड़िया देवी, अखिल पचौरी, गौरव शर्मा आदि थे।