ब्राह्मण समाज का अपमान नहीं सहन किया जाएगा, विनीता द्विवेदी का कड़ा बयान।
चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ किए गए अमर्यादित पोस्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। जिले की दलित नेता और जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती द्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट ने ब्राह्मण समाज को आहत किया है, जिसके बाद सोमवार को ब्राह्मण समाज की दर्जनों महिलाएं सड़क पर उतर आईं।
भा.ज.पा. महिला मोर्चा की जिला महामंत्री विनीता द्विवेदी और ममता तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मीरा भारती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। विनीता द्विवेदी ने कहा, "मीरा भारती ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस प्रकार के कृत्य से जिले में सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंच सकता है, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
प्रदर्शनकारियों ने मीरा भारती की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो ब्राह्मण समाज चुप नहीं बैठेगा। इस पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने जिले में बढ़ते सामाजिक तनाव को उजागर किया है और अब सबकी नजरें इस पर हैं कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।