पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 47 किलो गांजा सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 47 किलो गांजा सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

चित्रकूट: बरगढ़ थाने की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 47 किलो गांजा और एक इनोवा कार बरामद की है। यह कार्रवाई बरगढ़ मोड़ के पास कलचिहा गांव में गुरुवार सुबह की गई, जब प्रयागराज की एंटी नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स को तस्करी की सूचना मिली।

प्रयागराज टीम और बरगढ़ थाने की पुलिस ने मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया और दो तस्करों, राजू अनुरागी (हमीरपुर जिले का निवासी) और रोहित कुमार (बांदा जिले का निवासी), को दबोच लिया। तस्करों के पास से अलग-अलग पैकेटों में लगभग चार दर्जन गांजा के पैकेट मिले, जिनकी कुल वजन 47 किलो था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर चित्रकूट और आसपास के क्षेत्रों में उसे बेचने की योजना बना रहे थे। इस तस्करी रैकेट को पकड़ने में बरगढ़ थाना प्रभारी पंकज तिवारी, उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव और प्रयागराज की एंटी नार्कोटिक्स टाक्स फोर्स के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान की अहम भूमिका रही।

यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस के जारी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चित्रकूट जिले को नशे की तस्करी से मुक्त करना है। पुलिस ने इस सफलता को बड़ी जीत बताया और तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी रखी है।