सुपर चैलेंज कप बरेठी में सगवारा और महुआ गांव की शानदार जीत।
चित्रकूट।
बरेठी में चल रहे सुपर चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए तीन रोमांचक मैचों ने दर्शकों का दिल छू लिया। पहले मैच में सगवारा की टीम ने भभेट को मात दी, वहीं दूसरे और तीसरे मैचों में महुआ गांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरा मैच: महुआ गांव ने भानपुर को हराया
महुआ गांव और भानपुर के बीच खेला गया दूसरा मैच बेहद रोमांचक था। भानपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। महुआ गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 155 रन बनाए। महुआ के बल्लेबाज लाला सिंह ने शानदार 51 रन बनाकर टीम का स्कोर सवार दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भानपुर की टीम 42 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। महुआ गांव के लाला सिंह को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
तीसरा मैच: महुआ गांव U19 ने औदहा को ध्वस्त किया
तीसरे मैच में महुआ गांव की U19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। इसके बाद औदहा U19 टीम को महुआ के गेंदबाजों ने घुटनों पर ला दिया और पूरी टीम 41 रनों पर ऑल आउट हो गई। औदहा टीम के नीरज मिश्रा ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम का जलवा दिखाया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इन शानदार प्रदर्शन के साथ महुआ गांव और सगवारा की टीमों ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब अगले मैचों का इंतजार रहेगा, जहां इन टीमों के बीच और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।