सोनू हत्याकांड का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
हापुड़: थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ब्रजघाट में मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 09 दिन पूर्व हुए सोनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लकड़ी की बुग्गी, प्लास्टिक की पल्ली, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार, मुख्य अभियुक्त अन्नू बाल्मीकि ने अपने साथी राजपाल उर्फ राजू के साथ मिलकर सोनू शर्मा की हत्या की। अन्नू को शक था कि सोनू का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। पूछताछ में अन्नू ने बताया कि सोनू ने उसकी पत्नी को अपने साथ रहने का प्रस्ताव दिया था और अन्नू को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात से आक्रोशित होकर अन्नू ने राजपाल के साथ मिलकर सोनू की हत्या की योजना बनाई।
हत्या की घटना
दिनांक 25 नवंबर को अन्नू, राजपाल और सोनू ने दंडी गौशाला में बैठकर शराब का सेवन किया। नशे की हालत में अन्नू ने कुल्हाड़ी से सोनू के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को लकड़ी की बुग्गी में छिपाकर वन विभाग के जंगल में फेंक दिया गया।
बरामद सामग्री
गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, बुग्गी, प्लास्टिक की पल्ली, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूर्व हत्या का खुलासा
पूछताछ में यह भी सामने आया कि सोनू ने अपने साथी गौतम के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पवन नामक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव गंगा नदी में फेंक दिया था। पवन की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन सोनू ने अपने पास रख लिए थे।
गिरफ्तार आरोपी
- अन्नू बाल्मीकि पुत्र रामदास, निवासी ग्राम सिसोना, थाना बहजोई, जनपद संभल।
- राजपाल उर्फ राजू पुत्र जसमाल, निवासी ग्राम सुतारी खुर्द, थाना सैदनगली, जनपद अमरोहा।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने इस मामले का सफल अनावरण करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।