ठंढ के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए विधायक बृजेश कुमार रावत ने हसनगंज में 150 गरीबों को कंबल वितरित किए

ठंढ के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए विधायक बृजेश कुमार रावत ने हसनगंज में 150 गरीबों को कंबल वितरित किए
ठंढ के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए विधायक बृजेश कुमार रावत ने हसनगंज में 150 गरीबों को कंबल वितरित किए

हसनगंज तहसील सभागार में आज  विधायक श्री बृजेश कुमार रावत ने विभिन्न गांवों के 150 पात्र एवं गरीब व्यक्तियों को ठंड से राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त कंबलों का वितरण किया। यह कंबल ग्राम हसनगंज, मुन्नी खेड़ा, नसरतपुर, जंगलेमऊ, निन्देमऊ, मौला बाकीपुर, रानीखेड़ा खालसा, मोहान, निजामपुर, और पचगहना के जरूरतमंद लोगों को दिए गए।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद, तहसीलदार आशुतोष पांडे, राजस्व निरीक्षक राज किशोर, लेखपाल विजय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार पाल, राखी श्रीवास्तव, सुनील शर्मा,अरुण कुमार और प्रशांत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेखपालों के माध्यम से जारी है वितरण

उप जिलाधिकारी हसनगंज ने बताया कि सभी ग्रामों के लेखपालों को कंबल प्रदान कर दिए गए हैं, जो पात्र व्यक्तियों को उनके गांवों में वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के कमजोर वर्गों को राहत प्रदान करने के सरकार के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल को सकारात्मक रूप से कवर किया।