किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य, सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा

किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य, सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा

लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह रजिस्ट्री किसानों को कई अन्य योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बिक्री, और कृषि अवसंरचना फंड (AIF) का लाभ देने में भी मदद करेगी।

30 दिसंबर तक चलेगा विशेष अभियान

कृषि विभाग, राजस्व विभाग और पंचायत विभाग द्वारा 30 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसानों को अपने सभी गाटा संख्या, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और जमीन से जुड़ी जानकारी दर्ज करानी होगी। सह खातेदारों को भी अपनी हिस्सेदारी और मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य होगा।

कैसे करें रजिस्ट्री?

किसान वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in या UP Farmer Registry ऐप की मदद से स्वयं रजिस्ट्री कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से तीन ऐप डाउनलोड करना होगा:

1. Farmer Registery UP


2. FC RD Service


3. E-Hastakshar

प्रक्रिया:

Farmer Registery UP ऐप पर साइन अप कर खाता बनाएं।

यूजर आईडी के लिए अपना मोबाइल नंबर और 8 अंकों का पासवर्ड डालें।

सभी विवरण भरने के बाद एनरोलमेंट नंबर प्राप्त करें।


गोल्डन कार्ड भी मिलेगा
रजिस्ट्री पूरी होने के बाद किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, जिससे वह सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे।

अधिकारियों का संदेश

उप कृषि निदेशक शशांक ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ देना और कृषि क्षेत्र को डिजिटलीकरण की ओर ले जाना है। किसानों से अपील है कि वे समय पर अपनी रजिस्ट्री पूरी कर लें।

प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध
प्रगतिशील किसान राजकीय कृषि बीज भंडार से प्रशिक्षण लेकर अपने गांव के किसानों की रजिस्ट्री में मदद कर सकते हैं।

अंतिम तिथि:

किसान 30 दिसंबर 2024 से पहले अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी कर लें। योजना से जुड़ी जानकारी के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करें।