मोक्ष ऐसी स्थिति है जहां से फिर आत्मा का आवागमन नहीं होता

मोक्ष ऐसी स्थिति है जहां से फिर आत्मा का आवागमन नहीं होता
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जू.हा.स्कूल व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में मनाई गई गीता जयंती

शामली। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कल में शनिवार को गीता जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को भागवद्गीता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में गीता जयंती कार्यक्रम धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार व मुख्य वक्ता सुनील कुमार नें श्रीमदभागवत गीता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

सुनील कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म में केवल पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता की जयंती मनाई जाती है क्योंकि यह मात्र ग्रंथ न होकर एक जीवंत प्राणी की तरह है, इनके श्लोक भगवान श्रीकृष्ण की प्रत्यक्ष वाणी है जिसमें निष्काम कर्म योग के विषय में समझाया गया है। उन्होंने कहा कि प्राणी इन श्लोकों के अनुसार अपने जीवन को स्वर्ग से भी मोक्ष की ओर ले जा सकता है। मोक्ष ऐसी स्थिति है जहां से फिर आत्मा का आवागमन नहीं होता। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि आज मोक्षदा एकादशी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के समरांगण में एक मित्र गुरु सहयोगी की भांति उन्हें इस सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति का मार्ग बताया इसीलिए पूरे विश्व में हमें आज भी आदेशित निर्देशित करती है। इस दिन मोक्ष प्रदान करने वाली भगवदगीता काा जन्म माना गया है इसीलिए इस दिवस को मोक्षदा एकादशी या गीता जयंती के दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शिव कुमार, मांगेराम, आशीष जैन, रविन्द्र कुमार, सुधीर कुमार आदेश धीमान, प्रवेश, सोमदत्त, मीनाक्षी शर्मा, रमा शर्मा, स्वाति जैन, साक्षी शर्मा मौजूद रहे। दूसरी ओर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में गीता जयंती धूमधाम से मनायी गयी। प्रधानाचार्य रविन्द कुमार व विद्या भारती जिला प्रमुख अनिल मलिक, कविता गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बालिकाओं को कर्म के मार्ग पर चलने, धर्म की रक्षा करने एवं भागवत गीता के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्रा रिया को शुक्रताल में बाक्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप, अमित, वंदना, अनिता मलिक आदि भी मौजूद रहे।