किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी

किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी

निजी संवाददाता अवनीश शर्मा 

- प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेने से किसानों में नाराजगी

- होली का त्यौहार भी धरना स्थल पर मनाने का निर्णय

थानाभवन- अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर किसानों ने चौथे दिन भी धरने को जारी रखा। लेखपाल के आश्वासन के बाद लेखपाल के ना आने पर किसानों ने नाराजगी जाहिर की है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। वह होली का त्यौहार भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे।

दिल्ली सहारनपुर इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी क्षेत्र में गोस गढ़ जलालाबाद आदि मार्ग से होते हुए गुजर रहा है। हाईवे कंपनी द्वारा लिंक मार्ग पर अंडरपास की ऊंचाई मात्र 9 फिट किए जाने से नाराज किसानों ने 4 दिन पहले धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए मांग रखी थी कि अंडरपास की ऊंचाई 9 फीट काफी कम है। जिससे किसानों के वाहन एवं यहां से आने जाने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वही बरसात के समय में जमीन से गहराई पर बनाए गए अंडरपास में पानी भरने से भी मार्ग अवरुद्ध होगा, लेकिन कई दिनों से धरना देने और लगातार प्रशासन से मांग करने के बाद भी प्रशासन के किसी भी व्यक्ति द्वारा मामले का संज्ञान ना लेने से नाराज किसानों ने चौथे दिन भी धरना जारी रखा। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि लेखपाल ने उन्हें फोन कर कहा था कि वह मौके पर आकर जांच करेंगे लेकिन अचानक 2 घंटे बाद फोन कर लेखपाल ने बताया कि वह होली की छुट्टी पर अपने घर जा रहे हैं। इसलिए वह होली के बाद आएंगे। किसानों ने नाराजगी जाहिर की एवं निर्णय लेते हुए कहा कि वह होली का त्यौहार भी धरना स्थल पर ही मनाएंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपने घर नहीं लौटेंगे और धरना जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा मजबूत आश्वासन के बाद ही वह अपना धरना खत्म करेंगे। अन्यथा अंडरपास पर काम नहीं करने दिया जाएगा।