पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद कश्यप द्वारा चुनाव की खातिर दो करोड रुपए की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बागपत | पूर्व सांसद प्रत्याशी ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से 2 करोड़ रुपया चुनावी चंदा सहायता दिलवाने या देने की मांग की
को लेकर शुरू किया गया बेमियादी धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा |
कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे सुभाष चंद कश्यप ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी व अंबानी से कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए ₹2,0000000 दो करोड़ रुपए चुनावी चंदा मांगा था, लेकिन 17 अप्रैल प्रातः 11 बजे तक भी कोई जवाब नहीं आया ,तब मजबूर होकर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से 2 करोड रुपए चुनावी चंदा सहायता 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दिलवाने या देने की मांग की थी।
स्वयं को आरएसएस का प्रचारक के रूप में कार्य करने का दावा करने वाले सुभाष चंद्र कश्यप बताते हैं कि, जहां मोदीजी जी ने चाय बेचकर संघ की राजनीति शुरू की थी, ठीक वैसे ही उसने सब्जी बेचकर संघ के लिए कार्य किया है | देश सेवा का जज्बा उसके भीतर भी है, उसे साकार करने के लिए आमचुनाव लडने की खातिर मोदी जी की तरह से उद्योगपतियों से चंदे की दरकार की थी, पूरा होने तक धरना जारी रहेगा