पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते   हुए भाजपा द्वारा नमन व गोष्ठी का आयोजन

पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते   हुए भाजपा द्वारा नमन व गोष्ठी का आयोजन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत| भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि शुक्रवार को जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बलिदान दिवस के रूप में मनायी तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की देशहित में आज भी आवश्यकता बताई। 

इस दौरान जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर भी उनकी पुण्यतिथि मनाई गई तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गोष्ठी के माध्यम से उनके कृतित्व और विचारों पर प्रकाश डाला गया। जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में दो विधान दो निशान दो प्रधान का विरोध किया था। उन्होंने धारा 370 का भी विरोध किया था। बाद में उन्होंने जब जम्मू का दौरा किया, तो वहां उनको गिरफ्तार किया गया और 23 जून को जेल में उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। 

भाजपा के नवोदित नेता प्रमेन्द्र तोमर ने कहा कि ,भाजपाई उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए गर्व महसूस करते हैं तथा उनके विचारों का आधुनिक भारत बनाने की मुहिम में वर्तमान नेतृत्व की सराहना करते हैं।कहा कि ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पौधे भी रोपे।

पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने वालों में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, जिला मंत्री सचिन जैन, नगर अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री रवि पालीवाल, मोहित मुखिया, प्रभात स्वामी ,सभासद गौरव तोमर, हरेन्द्र पूर्व सभासद , अनिल कुमार सभासद , रोहित शर्मा,भरत तोमर ,अक्षय कुमार, शुभम् पटवारी, राजू उपाध्याय, सनी उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।