पालिथीन चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का अवैध उत्पीड़न हो बंद, नाली व नालोंं की गंदगी हटाएं

पालिथीन चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का अवैध उत्पीड़न हो बंद, नाली व नालोंं की गंदगी हटाएं

••उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ने ईओ को लिखा पत्र

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर पालिका कर्मियों द्वारा लगातार पॉलिथीन चैकिंग के नाम पर छोटे व्यापारियों के अवैध उत्पीड़न को लेकर व्यापार संघ ने उठाई आवाज | अधिशासी अधिकारी को बताया गया कि, पॉलिथीन पाबंदी सिर्फ कैरी बैग पर है ,जबकि पैकिंग की पन्नी को भी पॉलिथीन पाबंदी के नाम पर जब्त व जुर्माना किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है | आरोप लगाया गया कि, पॉलिथीन पाबंदी में तय किए गए जुर्माने से अधिक जुर्माना भी वसूला जा रहा है |

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मुदित जैन ने बताया कि, देश में एक लाख से अधिक कंपनियों की वस्तुएं पॉलिथीन में पैक कराकर  बाजार में बेची रही हैं, ऐसे में रिटेल का व्यापारी ,किस प्रकार पॉलिथीन पाबंदी का पालन कर सकता है ,यह भी सोचने का विषय है | बताया कि,नगर पालिका के कर्मचारी बाजार में 10-15 के समूह में जाकर पॉलिथीन पाबंदी के नाम पर छापेमारी कर भय का माहौल बना रहे हैं |

ईओ को दिए पत्र में आरोप लगाया कि,अधिकांश नाली व नाले भरे पड़े हैं जिन की सफाई के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि बारिश से बाजारों में होने वाले जलभराव से व्यापारी वर्ग का भारी नुकसान होता है | नाले व नाली की सफाई के साथ ही निकाली गई सिल्ट तुरंत उठाने की व्यवस्था की जाए तथा बाजारों में गंदगी ना फैलाएं |

व्यापारी नेता ने कहा कि,कांवड व बरसात का सीजन शुरू हो चुका है, परंतु बाजार से कूड़ा उठाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है ,जिससे हैजा, मलेरिया  व डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा सिर पर मंडरा रहा है ,जिसके लिए कूड़ा निस्तारण व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग की |

आरोप लगाया कि, बाजारों में व मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब पड़ी हैं, जिससे बच्चों व बुजुर्गों के चोटिल होने का खतरा रहता है तथा स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण व्यापारी जब दुकान बंद कर कर जाता है ,तो उसके साथ भी लूटपाट का भय बना रहता है ,इसके लिए अभियान चलाकर स्ट्रीट लाइट ठीक कराइ जाएं तथा जहां स्ट्रीट लाइट नहीं हैं, वहां पर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएं साथ ही स्ट्रीट लाइट को जनरेटर से जोड़ा जाने की मांग की जिससे बिजली जाने पर  अंधेरे में कोई दुर्घटना ना हो सके |

सड़कों व गलियों की मरम्मत व  निर्माण कार्य को दुरुस्त कराया जाए, ई रिक्शा के संचालन के लिए रूट तय किये जायें तथा इनके पार्किंग स्थल निर्धारित हों, जिससे बाजार में लगने वाली जाम से निजात मिल सके | बाजार में जाम से बचने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग की मांग भी व्यापार मंडल द्वारा की गई |