बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव को चलेगा मिशन इन्द्रधनुष , सीएचसी से रवाना हुई खुशी एक्सप्रेस प्रचार गाडी

बारह जानलेवा बीमारियों से बचाव को चलेगा मिशन इन्द्रधनुष , सीएचसी से रवाना हुई खुशी एक्सप्रेस प्रचार गाडी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को सीएचसी से खुशी एक्सप्रेस प्रचार वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान वाहन ने ब्लाक क्षेत्र के गांवों में भ्रमण किया।

खुशी एक्सप्रेस को सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रचार प्रसार के लिये कोर एडरा इंडिया के तत्वाधान में चलाए गये प्रचार वाहन ने काठा, बंधपुर, हरचंदपुर, नंगला बहलोलपुर, मवीकलां, सांकरौद के अलावा खेकड़ा अर्बन के हाई रिस्क क्षेत्र जमाई पुरा आदि में भ्रमण किया। 

खुशी एक्सप्रेस पर बने मंच से जादूगर राज गुप्ता ने जादू का तमाशा दिखाते हुए समुदाय को संदेश दिया। बताया कि ,ऐसे 5 साल तक के बच्चे ,जिनका टीकाकरण कोविड-19 के दौरान या अन्य किसी वजह से छूटा हुआ है या बीच में छूट गया है, उनका टीकाकरण होना है। 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष के दौरान बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण होगा। 

प्रचार वाहन की रवानगी के दौरान एडरा बीएससी शमशाद, डा आशीष, डा प्रगति, डा प्रियंका, डा जतिन, संजीव सांगवान, रूपेन्द्र शर्मा, शशि चौधरी, विपिन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे 

राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा

ये भी पढे 

इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम

ये भी पढे 

जमीन के लिए मणिपुर जैसी घटना पीलीभीत में , घर में घुसकर महिला से मारपीट कर किया निर्वस्त्र वीडियो वायरल

ये भी पढे 

हाइटेंशन लाइन के जर्जर टूटे तार की चपेट में आया किसान, मौके पर ही मौत ग्रामीणों द्वारा हंगामा, 10 लाख मुआवजे की मांग

ये भी पढे 

बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत पर जिलाधिकारी ने जताया गहरा शोक